रामपुर, अक्टूबर 12 -- भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में राजकीय मुर्तजा इण्टर कॉलेज में 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले बेसिक कोर्स फॉर कब मास्टर/फ्लाक लीडर/स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला मुख्य आयुक्त बलराम सिंह ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग जीवन जीने की एक कला है, जितना आप स्काउटिंग गाइडिंग को सीखेंगे उतना ही आपके अन्दर स्काउटिंग के प्रति जुनून पैदा होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अनुशासन में रहकर समय पालन करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने विद्यालय में बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे जिससे बच्चों को नेतृत्व क्षमता ,समाज सेवा, राष्ट्रभक्ति एवं...