साहिबगंज, जनवरी 23 -- राजमहल, प्रतिनिधि। राजकीय माघी मेला को लेकर बिजली व अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा शुक्रवार को की गई। इस क्रम में विद्युत बोर्ड के कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ चौधरी, सहायक अभियंता ज्ञानचंद्र, राजमहल जेई चंदन कुमार तथा दमकल विभाग के अग्निशमन पदाधिकारी मनोज शुक्ला ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों सहित मुख्य मेला स्थल, गंगा घाट, रेलवे मैदान एवं मुख्य बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ चौधरी ने बताया कि डीसी के निर्देश पर मेला क्षेत्र में सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित जोखिम वाले स्थलों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि जहां-जहां ट्रांसफार्मर लगा है, वहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। समय रहते सभी आवश्यक मेंटेनेंस कार्य पूरे कर लिए जाएंगे तथा संबंधित कर्...