बदायूं, सितम्बर 20 -- आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 483 टेबलेट प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि युवाओं की तकनीकी दक्षता व बौद्धिक सशक्तिकरण की दिशा में टेबलेट लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया,कि वह टेबलेट के माध्यम से सूचना तकनीकी की दुनिया में छलांग लगाकर अधिक से अधिक ज्ञानवर्धन करें। मुख्य अतिथि का स्वागत डिजी शक्ति जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने माल्यार्पण कर किया।समारोह के आयोजक डॉ सचिन राघव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ.अनिल कुमार, डॉ.सतीश सिंह यादव, डॉ.रविंद्र सिंह यादव, डॉ.संजय कुमार, डॉ.सरिता, डॉ. प्रियंका, डॉ.ज्योत...