बुलंदशहर, जनवरी 19 -- क्षेत्र के बीबी नगर स्थित राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बौद्धिक सत्र से हुआ, जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजली गर्ग ने सड़क सुरक्षा विषय पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन और सुरक्षित सड़क व्यवहार के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा थीम पर आधारित लघु नाटिकाओं का मंचन किया तथा सड़क सुरक्षा विषय पर रील बनाकर अपनी रचनात्मकता और विचारशीलता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। रील मेकिंग प्रतियोगिता में बीएससी के छात्र अमन कुमार ने प्रथम, बीए की छात्रा विपाशा ने द्वितीय और बीकॉम की छात्रा खुशी कुमारी ने तृ...