शामली, जनवरी 24 -- थानाभवन। राजकीय महाविद्यालय, थानाभवन में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय प्रभारी निशांत कुमार ने छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र की रक्षा एवं देश के विकास में मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मो. जुबैर, ज्योति सिंह, देवांश भोरवाल, नमन वर्मा, ललित सहित सुरक्षा कर्मी अंकित शर्मा, सुशील गौरव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...