बदायूं, जनवरी 14 -- बदायूं। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सड़क सुरक्षा माह के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने जिला नोडल अधिकारी डॉ. श्रद्धा गुप्ता के निर्देशन में विद्यालय परिसर रैली निकाली गई। एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार जायसवाल, डॉ. सतीश सिंह यादव और डॉ. संजय कुमार के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन से आने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को रोककर उन्हें यातायात नियमों की महत्ता समझाते हुए और परिजनों की जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नियम तोड़ने वालों को चेतावनी के बजाय उनके दीर्घायु जीवन की कामना के साथ गुलाब का फूल भेंट किया गया। इस मौके पर ...