शामली, जून 9 -- नगर में बने राजकीय महाविद्यालय में गत एक वर्ष से पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का भविष्य अब अधर में लटक गया है। विद्यालय में एक वर्ष पूरा कर चुके छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रशासन द्वारा एनओसी देते हुए कहा गया है कि अब वे किसी और विद्यालय में अपना एडमिशन करा ले क्योंकि नए सत्र से शासन द्वारा भेजे जाने वाले नए स्टाफ के अंतर्गत नए एडमिशन होंगे। जिसके आधार पर नए छात्र-छात्राएं राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करेंगे। छात्र-छात्राओं ने तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। गत एक वर्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के प्रयासों से नगर को राजकीय महाविद्यालय मिला था। राजकीय महाविद्यालय में गत 1 वर्ष पूर्व प्राइवेट अध्यापकों द्वारा शिक्षा दी जानी प्रारंभ हो गई थी जिसके अंतर्गत विद्यालय में 77 छात्र छात्राओं ने बीए, 3...