बदायूं, सितम्बर 20 -- तहसील दातागंज के ब्लॉक उसावां स्थित निर्माणाधीन स्वर्गीय रामपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय का शुक्रवार को डीएम अवनीश कुमार राय ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद के अभियंताओं को सभी कार्य आगामी 25 अक्तूबर तक पूरा करने को कहा। डीएम ने सीडीओ केशव कुमार व अन्य संबंधित अधिकारियों व अभियंताओं के साथ परिसर के प्रत्येक कक्ष का मुआयना किया। सहायक अभियंता आवास विकास परिषद पंकज गुप्ता ने बताया कि स्वर्गीय रामपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय उसावां, जो कि 5910 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला है। इसके लिए आवास विकास परिषद कार्यदायी संस्था है। इसकी कुल लागत 912.35 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में 10 कक्षा कक्ष, चार लैब, एक कंप्यूटर हाल, एक लाइब्रेरी, एक प्राचार्य कक्ष, स्टाफ आदि अन्य कक्ष भी...