शाहजहांपुर, जनवरी 25 -- पुवायां। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पास आउट छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा प्रमाण पत्र और अंकतालिका वितरित की गई। साथ ही अध्ययनरत विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट प्रदर्शनी के माध्यम से अपने नवाचार और तकनीकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह का शुभारंभ विभाग अध्यक्ष हिमांशु भास्कर और बीएसएनएल के उप मंडल अभियंता अमजद ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा के बढ़ते महत्व और उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप डिजिटल संसाधनों के उपयोग पर जानकारी दी गई। समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य सोनिया माथुर के निर्देशन में हुआ। इस मौके पर संस्थान के सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...