पूर्णिया, सितम्बर 9 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया ने एक बार फिर सफलता की नई ऊंचाइयां छुई हैं। संस्थान के 104 छात्र-छात्राओं का चयन देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है। प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. अमन कुमार राजन ने बताया कि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में मदरसन, रीस-माइटस और योकोहामा जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने छात्रों का चयन किया। चयनित छात्रों को 2.16 लाख से 2.64 लाख वार्षिक पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की गई। सहायक प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. आनंद कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि इन्फोसिस प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का परिणाम है। संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों क...