हरिद्वार, अगस्त 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि सरकारों की हठधर्मिता के चलते राजकीय पेंशनर्स का धैर्य अब जवाब देने लगा है। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की जायज़ मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वरिष्ठ नागरिक श्रेणी के पेंशनर्स आंदोलन को मजबूर होंगे। उन्होंने एक होटल में ऑर्गेनाइजेशन की जिला कार्यकारिणी को संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीपी चौहान ने की। संचालन महामंत्री जेपी चाहर ने किया। बैठक में केंद्र की भांति निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, राशिकरण कटौती की अवधि कम करने, इंक्रीमेंट का लाभ सेवानिवृत्ति के दिन से देने, प्रत्येक पांच वर्ष में 5 प्रतिशत पेंशन वृद्धि लागू करने, आठवें वेतन आयोग का तत्काल गठन कर पेंशन निर्धारण में पेंशनर्स संगठनों ...