बरेली, दिसम्बर 30 -- बरेली। नाथनगरी में राजकीय पक्षी सारस को आबोहवा रास आ रही है। पिछले तीन साल के आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं। वन विभाग के मुताबिक इस वर्ष हुई शीतकालीन गणना में कुल 380 सारस पाए गए हैं, जो कि 2024 में हुई गणना से 32 अधिक हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि जिले की जलवायु, जलस्रोतों की उपलब्धता और सुरक्षित आवासीय माहौल सारस के प्रजनन के लिए अनुकूल है। वन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2023 में हुई शीतकालीन गणना में जिले में 323 सारस मिले थे। 2024 में संख्या बढ़कर 348 हो गई, जिसमें 25 सारसों की वृद्धि हुई थी। इसके बाद दिसंबर 2025 में हुई गणना में यह संख्या 380 पहुंच गई जो कि पिछले वर्ष से 32 अधिक है। बता दें कि प्रदेश में सारस की वर्ष में दो बार ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन गणना होती है। डीएफओ दीक्षा भंडारी ने बताया कि सारस को नाथनगरी...