नोएडा, सितम्बर 11 -- नोएडा, संवाददाता। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक में प्रवेश के लिए गुरुवार को चौथे चरण की मेरिट लिस्ट जारी की गई। इस बार बायोलॉजी में प्रवेश के लिए छात्रों की रुचि बढ़ी है। इस सूची में बायोलॉजी विषय की कटऑफ सबसे अधिक 81 प्रतिशत दर्ज की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार प्रवेश प्रक्रिया में अपेक्षाकृत अधिक आवेदन आए हैं, जिससे कटऑफ लगातार बढ़ रही है। पिछले तीन चरणों में ही अधिकांश सीटें भर चुकी थीं, लेकिन चौथे चरण में भी बड़ी संख्या में छात्रों ने आवेदन किया। उन्होंने कहा बायो में 81 प्रतिशत कटऑफ इस बात का संकेत है कि विज्ञान संकाय के बायोलॉजी विषय में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। बायोलॉजी में बढ़ती रुचि का कारण स्वास्थ्य सेवाओं, बायोटेक्नोलॉजी, फार्मा उद्योग और पर्यावरण विज्ञ...