बागेश्वर, दिसम्बर 26 -- ब्लाक संसाधन केंद्र में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान पर विज्ञान क्विज का आयोजन किया। शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्य ने किया। उन्होंने बच्चों को विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का नियमित अभ्यास करने, आपस में चर्चा बढ़ाने तथा जिज्ञासु बने रहने की प्रेरणा दी। क्विज में विभिन्न संकुलों से 30 बच्चों ने प्रतिभाग किया। फाइनल में राजकीय जूनियर हाईस्कूल पंद्रपाली प्रथम, राजकीय जूनियर हाई स्कूल नैलकत्यूर एवं प्राथमिक विद्यालय खोलिया गांव की टीम द्वितीय रही। अमतौडा ने तृतीय स्थान पर रहा। निर्णायक मंडल में मनोज सिंह, गोकुल सिंह गढ़िया शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...