रायबरेली, जनवरी 22 -- रायबरेली, संवाददाता। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (विरा) अमृता सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ब्लैक आउट मॉकडिल को लेकर बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि युद्ध की स्थिति में हवाई हमले से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, आवास, सड़क तथा जनता को सुरक्षित रखने के लिए विद्युत (बिजली) बंद रखना प्रकाश प्रतिबद्ध करना ही ब्लैक आउट कहलाता है। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को सायं छह बजे से सायं छह बजकर दस मिनट तक राजकीय कॉलोनी गोरा बाजार एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में ब्लैक आउट एक्सरसाइज आयोजित की जायेगी। जिसमें बचाव सम्बन्धी आपातकालीन विधियों का अभ्यास, प्रदर्शन किया जायेगा। मॉकड्रिल के समय हवाई हमले का रेड सिग्नल दो मिनट तक ऊंची-नीची आवाज में बजाया जायेगा तथा खतरा टलने की सूचना दो मि...