बदायूं, जून 8 -- इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से स्नातक में प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्राओं ने तैयारी शुरू कर दी। इन दिनों राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए मारामारी मची हुई है। राजकीय महाविद्यालयों में सीटें कम हैं, लेकिन प्रवेश लेने वालों की संख्या अधिक है। स्नातक में प्रवेश के लिए 20 मई से आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्राएं बीएससी, बीकॉम, बीए समेत अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन कर रहे हैं। राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक है, जबकि वहां सीटें सीमित हैं। राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में सीट निर्धारण की बात की जाए तो यहां बायो ग्रुप से बीएससी के लिए महज 88 सीटों का निर्धारण किया गया है। इतनी ही सीट मैथ ग्रुप से बीए...