फतेहपुर, अगस्त 27 -- हुसैनगंज। राजकीय कृषि बीज भंडार का दरवाजा और कंपोजिट विद्यालय की अलमारी चोड़कर हजारों की संपत्ति चोर पार कर ले गए। दोनो स्थानों में हुई चोरियों से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। भिटौरा ब्लाक के सकूलपुर गांव में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार एवं कृषि रक्षा इकाई में बीती रात अज्ञात चोरों ने ग्रिल कटर से किसान कल्याण केंद्र का दरवाजा काटकर दाखिल हो गए। जहां पर प्रदर्शन, मिनीकिट, सामान्य बीज वितरण रजिस्टर, इलेक्ट्रिक कांटा, ऑफिस की कीमती तीन कीमती कीमत 33 हजार, सामान्य कुर्सी 24, यूपीएस की एक बैटरी, सॉल्ट पैनल सहित सामग्री चोरी कर ले गए। मंगलवार की सुबह चोरी की जानकारी ओर हड़कंप मच गया। केंद्र प्रभारी प्रदीप कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। इसी प्रकार क्षेत्र के अहमदपुर कंपोजिट विद...