शाहजहांपुर, मई 30 -- शाहजहांपुर। कांट क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ैचा में 21 मई से 10 जून तक ग्रीष्मकालीन कैंप का आयोजन किया गया है। प्रधानाचार्या रचना शुक्ला के निर्देशन में नौ दिनों से चल रहे इस कैंप में छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। कैंप में बच्चों ने कांति मैडम के सहयोग से बागवानी, लूडो, योगासन, कैरम बोर्ड आदि गतिविधियों में भाग लिया। बुधवार को समर कैंप के नौवें दिन छात्र-छात्राओं ने आनंदपूर्वक समय बिताया। इस अवसर पर थाना कांट से महिला कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों, विशेषकर बालिकाओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा के उपायों व टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...