हापुड़, जनवरी 21 -- राजकीय इंटर कॉलेज मुर्शदपुर में कैरियर मार्गदर्शन बेस्ट प्रैक्टिसेज कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्वेता पूठिया, जिला समन्वयक दीपा तोमर एवं सहायक वित्त लेखाधिकारी राजीव कुमार ने दीप प्रज्जवलित किया। कार्यशाला में जनपद के समस्त राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य और कैरियर मार्गदर्शक नोडल शिक्षकों ने हिस्सा लिया। नोडल शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों में संचालित कैरियर गाइडेंस गतिविधियों का पीपीटी के माध्यम से प्रभावी प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षा में डिजिटल माध्यमों और आधुनिक तकनीकों के प्रयोग पर विशेष बल दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 विद्यालयों को विजेता घोषित किया। प्रथम स्थान राजकीय इंटर कॉलेज बड़ौदा हिन्दुवान का आया। जिला विद्यालय निरीक्षक श्वेता पूठिया ने कहा क...