प्रयागराज, जनवरी 14 -- चांदपुर सलोरी स्थित राजकीय आस्थान की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहे दो लोगों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्रीय लेखपाल ने पहले पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवाया, फिर आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। कर्नलगंज के चांदपुर सलोरी उपरहार में राजकीय आस्थान की जमीन है। इसी जमीन के कुछ हिस्से पर सुनील कुमार श्रीवास्तव और वीके सिंह अवैध कब्जा कर निर्माण करा रहे थे। जानकारी होने पर क्षेत्रीय लेखपाल विवेक सिंह चौकी प्रभारी ईश्वरशरण के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को रुकवाया। इसके बाद सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में दोनों के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर सुनील कुमार श्रीवास्तव और वीके सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। राजकीय आस्थान की रिक्त...