विकासनगर, जून 18 -- राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कालसी को हाईस्कूल से इंटर कालेज में उच्चीकृत करने की मांग स्थानीय जनता लंबे समय से कर रही है। बुधवार को भी इसी मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जौनसार बावर क्षेत्र के जरूरतमंद बालकों को नि:शुल्क शिक्षा व आवासीय सुविधाएं देने के लिए 1979 से संचालित एटीएस कालसी में कक्षा छह से दस तक के छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा देने वाला विद्यालय दशकों से उच्चीकरण की बाट जोह रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि एटीएस बालक विद्यालय कालसी के कई बार उच्चीकरण की मांग करने के बाद भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी, जिससे जनजाति क्षेत्र के बच्चों को इंटर की शिक्षा के लिए दर दर भटकना पडता है। लिहाजा छात्रों के हित और जन भावनाओं को देखते हुए एटीएस कालसी का उच्चीकरण किया जाना जरूरी है। ज्ञापन भेजने वालों ...