पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत। माधोटांडा के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का संचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा। इस विद्यालय में भोजीपुरा के बच्चे शिफ्ट किए जाएंगे। आने वाले दिनों में विद्यालय परिसर बच्चों से गूंज उठेगा। समाज कल्याण विभाग की ओर से माधोटांडा में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का निर्माण कराया गया था। विद्यालय में स्टाफ क्वार्टर न बने होने की वजह से संचालन नहीं हो पा रहा था। अब विद्यालय में सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। विद्यालय में कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई की सुविधा दी जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्र मोहन विश्नोई ने बताया कि आश्रम पद्धति विद्यालय का जल्द ही संचालन शुरू किया जाएगा। भोजीपुरा विद्यालय भवन दुरुस्तीकरण कार्य होना है। इसलिए उस विद्यालय के बच्चे शिफ्ट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों से जुड़ा सारा...