सहारनपुर, दिसम्बर 29 -- प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिस मेला योजना के तहत 31 दिसंबर को दिल्ली रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अप्रेन्टिसशिप/जॉब मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को www.apprenticeshipindia.gov.in एवं http://www.apprenticeshipindia.gov.in वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। प्रिंसिपल राकेश कुमार ने बताया कि मेले में आईटीआई और डिप्लोमा पास 18 से 30 वर्ष के उम्मीदवारों के लिए विभिन्न तकनीकी पदों पर अप्रेन्टिसशिप और जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा। अभ्यर्थी 31 दिसंबर को सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक अपने बायोडाटा और शैक्षिक प्रमाण-पत्र के साथ मेले में शामिल हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...