लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एनसीवीटी व्यवसायों के सत्र 2025-26 और 2025-27 के अंतर्गत चतुर्थ चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस चरण में रिक्त सीटों पर प्रवेश का अवसर उन अभ्यर्थियों को मिलेगा, जो पूर्व में पंजीकरण कराने के बावजूद चयनित नहीं हो पाए थे। नोडल प्रधानाचार्य पीके शाक्यवार ने बताया कि जो अभ्यर्थी अब तक प्रवेश से वंचित रह गए हैं, उनके लिए लखीमपुर, चंदनचौकी, मोहम्मदी, निघासन, कुंभी और धौरहरा स्थित आईटीआई संस्थानों में प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को 22 अगस्त को दोपहर 1 बजे तक नोडल संस्थान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर में उपस्थित होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र, मेरिट रैंक तथा सभी आवश्यक अभिलेखों की छायाप्रतियाँ साथ लानी होंगी। इच्छुक अभ्यर्थी...