बिजनौर, जुलाई 14 -- राजकीय आईटीआई बिजनौर के नोडल प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने बताया कि आज 14 जुलाई राजकीय आईटीआई बिजनौर में उत्तर प्रदेश सरकार के आह्वान पर प्रात: 10 बजे से जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने बताया कि मेले में जनपद एवं नजदीकी जनपदों की 15 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी तथा रोजगार पर लगने वाले युवाओं को रुपए 10,000 से 20,000 रुपये प्रतिमाह मासिक वेतन मिलेगा। इस मेले की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेला सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए कौशल विकास मिशन के प्रबंधक मारकंडेय चौरसिया, रोहिताश पांडे एवं प्रधान सहायक राकेश कुमार शर्मा सहयोग प्रदान करेंगे। मारकंडेय चौरसिया ने बताया कि मेले में रोजगार पाए युवाओं को 15 जुलाई को राजकीय आईटीआई बिजनौर...