जहानाबाद, सितम्बर 16 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता बिहार सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित मेधावी छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार कार्यक्रम में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल की छात्रा खुशबू कुमारी को सम्मानित किया गया। उन्होंने विश्वविद्यालय के विद्युत अभियंत्रण विभाग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए मंत्री सुमित कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। खुशबू कुमारी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों एवं महाविद्यालय प्रशासन को देते हुए कहा कि यह सम्मान उनकी मेहनत और सभी के सहयोग का परिणाम है।कार्यक्रम में विभाग की सचिव डॉ प्रतिमा भी मौजूद रहीं और उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रणव कुमार ने खुशी व्यक्त करते ह...