रांची, जून 9 -- रातू, प्रतिनिधि। राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुरहुरी, रातू के प्रभारी प्रधानाध्यापक जनक प्रसाद के सेवानिवृत्त होने पर स्कूल के शिक्षकों, बच्चों और सहकर्मियों ने सोमवार को विदाई दी। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक संदीप कुमार गुप्ता ने उनके जीवन की शेष अवधि के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में मुख्य अतिथि रातू प्रखंड के डीडीओ राकेश कुमार मिश्र, तरुणनाथ शाहदेव प्रभारी प्रधानाध्यापक मवि हेहल, सुरजीत कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक राज्यकृत मध्य विद्यालय पुंदाग समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...