लोहरदगा, जनवरी 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजकिशोर महतो के निधन पर मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय बक्शीडीपा में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित एवं मौन धारण कर पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष मदन मोहन पाठक ने कहा कि राजकिशोर महतो ने अपने पूरे जीवन को संगठन, समाज और जनसेवा के लिए समर्पित किया। उनका सादगीपूर्ण जीवन, स्पष्ट विचारधारा और निष्ठावान नेतृत्व हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। उन्होंने संगठन को मजबूत करने में जो योगदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। राकेश प्रसाद ने कहा कि राजकिशोर महतो का असमय निधन न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे संगठन और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। हम ईश्वर से प्रार्थ...