धनबाद, जनवरी 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में 11वीं कक्षा के लिए एडमिशन फॉर्म एक फरवरी से मिलना शुरू होगा। 11वीं साइंस व कॉमर्स में छात्र-छात्राओं व 11वीं आर्ट्स में सिर्फ लड़कियों का नामांकन लिया जाएगा। यह जानकारी प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि स्कूल में केजी टू से आठवीं तक के लिए नामांकन फॉर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध है। फॉर्म की कीमत 600 रुपए है। केजी टू से आठवीं तक के लिए नामांकन आवेदन करनेवाले छात्र-छात्राओं का एडमिशन टेस्ट 20 जनवरी को लिया जाएगा। छात्रों को सुबह 9:45 बजे तक स्कूल में रिपोर्ट करनी होगी। दूसरी ओर कार्मेल स्कूल धनबाद में एलकेजी में नामांकन के लिए चयनित छात्राओं के अभिभावकों...