विनय मणि तिवारी, जुलाई 31 -- बिहार के वैशाली जिले में स्थित गंगा नदी से घिरे राघोपुर विधानसभा क्षेत्र को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की राजनीति का गढ़ माना जाता है। यहां से लालू परिवार के तीन सदस्य अब तक सात बार चुनाव जीते हैं। मतदाताओं ने लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव को बारी-बारी से मौका दिया। फिलहाल यहां से नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव विधायक हैं। लगातार दो चुनावों में जीत दर्ज करने वाले तेजस्वी राघोपुर से एक ओर जहां हैट्रिक की तैयारी में हैं। वहीं, दूसरी ओर 6 लेन पुल के सहारे एनडीए लालू परिवार के 'राजनीतिक गढ़' में सेंधमारी करने की कोशिश में है। राघोपुर के लोगों को 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले गंगा नदी पर 6 लेन पुल के रूप में आवागमन का स्थायी साधन मिला है। राघोपुर में अब तक हुए...