हाजीपुर, मई 27 -- राघोपुर। संवाद सूत्र वैशाली जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेफरल हॉस्पिटल मोहनपुर राघोपुर के बगल मे अवैध रूप से चल रहे रोमा नर्सिंग होम एवं जीवन अल्ट्रासाउंड मे छापेमारी कर अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया। वही रोमा नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट सौंपा है। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को लगातार राघोपुर में बिना किसी वैध कागजात एवं मेडिकल सर्टिफिकेट के नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड चलाये जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद सिविल सर्जन वैशाली के निर्देश पर छापेमारी के लिए दो टीम गठित की गई। सोमवार को डॉ. निर्मल कुमार एवं पीएचसी प्रभारी डॉ. प्रवीण कुमार की छापेमारी टीम ने पुलिस बल के साथ जीवन अल्ट्रा साउंड पर छापेमारी की। जहां बिना लाइस...