हाजीपुर, अगस्त 30 -- बाढ़ में पानी से घिरे 11 हजार वोल्ट के पोल पर चढ़कर रील बनाने के दौरान तीन युवकों को लगा करंट स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर पहुंचाया, जहां से किया गया पटना रेफर विद्युत कार्यपालक अभियंता ने आमजनों से बाढ़ के दौरान बिजली पोल और तार से दूर रहने की अपील की हाजीपुर/राघोपुर । हि.टी. गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद राघोपुर के कई पंचायतों के निचले इलाके बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। बाढ़ में पानी से घिरे 11 हजार वोल्ट के पोल पर चढ़कर रील बनाना शुक्रवार को तीन युवकों को महंगा पड़ा। हाईटेंशन तार वाले पोल पर चढ़कर पानी में कूदने का रील बनाने के क्रम में तीनों युवक करंट की चपेट में आ गए, जिसमें से दो युवकों को गंभीर रूप से घायलावस्था में पीएचसी से बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच पटना रेफर किया गया है। प्रखंड के...