हाजीपुर, जनवरी 14 -- राघोपुर । संवाद सूत्र प्रखंड के जुड़ावनपुर गांव में 2 मार्च को श्रीरामेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का होगा। इसको लेकर सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों के साथ स्थल निरीक्षण किया। एसडीओ ने जुड़ावनपुर गांव में कार्यक्रम स्थल पर बनने वाले मुख्य पंडाल निर्माण स्थल, गाड़ी पार्किंग स्थल सहित अन्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष से बातचीत कर विस्तार पूर्वक जानकारी ली एवं अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस संबंध में बताया गया कि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल, जमींदारी घाट पीपा पुल, ग्यासपुर घाट पीपा पुल से आने वाले लोगों के लिए अ...