हाजीपुर, जनवरी 14 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। बिहार सरकार के पशु संसाधन विभाग के अंतर्गत कार्यरत पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान पटना के तत्वाधान में मंगलवार को राघोपुर प्रखंड के मलिकपुर पंचायत में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में पशुधन की गुणवत्ता सुधारना और पशुपालकों की आय को दुगना करने का मार्ग प्रशस्त करना था। इस शिविर की महता का अंदाजा इसी बात को लगाया जा सकता है कि इसमें न केवल स्थानीय स्तर के बल्कि की राजधानी पटना से आए हुए उच्च स्तरीय शोध पदाधिकारी ने शिरकत की। जिनमें कनीय सहायक शोध पदाधिकारी डॉक्टर विवेक कुमार, प्रति नियुक्त पदाधिकारी डॉक्टर रंजीत कुमार, शोध पदाधिकारी डॉ प्रीति मान्या, कनीय सहायक शोध पदाधिकारी डॉक्टर प्रमिला सिन्हा साथ राघोपुर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी ड...