सुपौल, अगस्त 25 -- राघोपुर, एक संवाददाता। जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र स्थित सिमराही वार्ड चार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक नाबालिग ने जुआ में पैसा हारने के बाद खुद के अपहरण की साजिश रची। इसके बाद मां को मोबाइल पर कॉल कर फिरौती में दो लाख रुपए की मांग कर दी। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। इसके बाद झूठी अपहरण की साजिश रचने के मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि सिमराही वार्ड चार निवासी रिंकू देवी का 17 वर्षीय पुत्र समित कुमार शनिवार सुबह अपने घर से कोचिंग जाने के लिए निकला था। सुबह नौ बजे तक सुमित के वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसके नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन नंबर बंद मिला, या कई ...