धनबाद, जनवरी 13 -- झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया विधायक रागिनी सिंह ने सोमवार को जियलगोरा चेक पोस्ट से जियलगोरा 16 नंबर तक बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। सड़क का निर्माण डीएमएफटी फंड से किया जाएगा। विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि झरिया विधानसभा का सतत और समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो विश्वास और स्नेह दिया है, उसी के बल पर वह लगातार विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास कर रही हैं। जनता को बेहतर सड़क, पानी, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है। विधायक ने संवेदक को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीसीसी सड़क निर्माण शुरू होने से स्थानीय ल...