बिजनौर, अक्टूबर 2 -- बुधवार को सिद्ध पीठ सती माता मंदिर झाल उलेढा में नवमी तिथि पर विशाल मेले एवं रागिनी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम आयोजक मंडल डॉ. जगपाल सिंह एवं संजय सिकटरी उर्फ नुन्नी ने बताया कि प्रतिवर्ष नवमी तिथि को इस स्थान पर मेला का आयोजन होता है। पिछले 17 वर्षों से लगातार मेला का आयोजन होता आ रहा है। आयोजन समिति में वेदपाल सिंह, संजीव कुमार, राकेश प्रधान पुट्ठा, ओमकार , सुरेश, संजय सेक्रेटरी आदि का विशेष सहयोग रहा। रागिनी कलाकार सनोज मलिक ने अपनी रागनियों से सभी को मोहित कर दिया। शिक्षाविद सुभाष चंद्र बताते हैं कि हजारों वर्ष पहले इसी स्थान पर उलेढा की एक महिला सती हो गई थी तब से आज तक इस स्थान पर प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। इस स्थान पर मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। उलेढा निवासी डॉ. नरेश पालसिह प्रदेश महा...