हरदोई, अक्टूबर 27 -- हरदोई। वायु प्रदूषण की शिकायत के बाद संडीला औद्योगिक क्षेत्र की एक निजी कंपनी के जिम्मेदारों ने समस्या को ही नकार दिया है। औद्योगिक इकाई से निकलने वाली राख से स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। अब स्थानीय ग्रामीण और इकाई प्रबंधन प्रशासन के कदम का इंतजार कर रहे हैं। संडीला औद्योगिक क्षेत्र के निकट रहने वाले स्थानीय निवासियों के साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री से निकलने वाली राख आसपास के क्षेत्रों में फैलकर वातावरण को दूषित कर रही है। इससे सांस लेने में तकलीफ होती है। धूल की समस्या बढ़ गई है। फैक्ट्री के संचालन के दौरान निकलने वाली राख खेतों, घरों और सड़कों पर जम जाती है। इससे लोगों को सांस की बीमारी, आंखों में जलन और फसलों को नुकसान जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के निस्तारण के लिए लोगों...