काशीपुर, अगस्त 17 -- काशीपुर। रामलीला कमेटी कुंडेश्वरी के राकेश लखेड़ा एक बार फिर अध्यक्ष चुने गये। बैठक में निर्णय लिया गया कि रामलीला के लिये पात्रों की तालीम 18 अगस्त से की जाएगी। 20 सितंबर से रामलीला का आयोजन किया जाएगा। शनिवार की शाम किसान इंटर कॉलेज कुंडेश्वरी में श्री रामलीला कमेटी कुंडेश्वरी की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष की रामलीला के लिए पात्रों की तालिम का कार्य 18 अगस्त से किया जाएगा। 20 सितंबर से रामलीला का शुभारंभ होगा। जिसका 2 अक्तूबर को दशहरा विजयदशमी और 3 अक्तूबर को श्री रामचंद्र जी के राजतिलक के साथ समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...