मेरठ, जून 12 -- भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर नाम गलत है। मेरठ पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि जिनके सिंदूर उजड़ गए उन्हें सिंदूर नाम से भी नफरत है, ऐसे में ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखना गलत है। बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा कि बेईमानी की शुरुआत बिहार से हुई थी यह इनका ट्रॉयल स्थल है। महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के राहुल गांधी के आरोप पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बात सही कहते हैं लेकिन उनकी मान कौन रहा है। उन्होंने कहाकि तिरंगा यात्रा बीजेपी का नहीं है, यह देश की यात्रा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के 27 में यूपी से बीजेपी के सफाए की बात कह रहे हैं लेकिन यह काम बिना लाठी खाए नहीं होगा, इसके लिए आंदोलन और संघर्ष करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...