जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- राउरकेला-टाटानगर मेमू ट्रेन के शुक्रवार को लेट होने पर दर्जनों युवक भड़क उठे। युवकों ने लोको पायलट से ट्रेन रोकने पर बकझक की, जिससे हंगामा हो गया। घटना सीनी और गम्हरिया स्टेशन के बीच शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है। सूचना के अनुसार, राउरकेला मेमू ट्रेन के टाटानगर आने का समय सुबह 9.20 बजे है, लेकिन ट्रेन दोपहर 1.35 बजे टाटानगर आई। इससे ट्रेन पर सवार 10-15 युवकों की परीक्षा छूट गई। युवकों को लोको पायलट व अन्य रेलकर्मियों ने समझाकर शांति कराया। सूचना के अनुसार, गम्हरिया से करीब 4 किमी पूर्व सिग्नल नहीं होने से मेमू ट्रेन करीब डेढ़ घंटे खड़ी रही। इससे पूर्व चक्रधरपुर व सीनी के बीच करीब दो घंटे से ज्यादा लेट हो गई थी जबकि पूरे रास्ते रेंगते चल रही थी। युवकों के भड़कने की सूचना पाकर आरपीएफ जवान मौके पर गए थे, तबतक ट्रेन...