बागेश्वर, नवम्बर 6 -- बागेश्वर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जौलाकांडे में स्वच्छता सेवा एवं दायित्व विषय पर एक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका आयोजन स्व. रम्भा खेतवाल ट्रस्ट ने किया। विद्यार्थियों को ट्रस्ट ने गर्म कपड़े भेंट किए। प्रधानाध्यापक चंदन सिंह ने स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बताया। छात्रों को व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाए रखने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष हयात सिंह खेतवाल, सचिव नंदन सिंह, शिक्षक किशोर कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...