बागेश्वर, जुलाई 9 -- जिले में अभी क्लस्टर खुले भी नहीं हैं, लेकिन इसका विरोध शुरू हो गया है। तीन दिन से लगातार विभिन्न स्कूलों के अभिभावक स्कूल के मर्ज होने का विरोध कर रहे हैं। बुधवार को ग्राम पंचायत जगथाना के अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। कहा कि उनके स्कूल में स्थापित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का विलय आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज कन्यालीकोट में हो रहा है। इससे उनके गांव की परेशानी बढ़ जाएगी। उन्होंने निर्णय वापस लेने की मांग की है। जगथाना के अभिभावक बुधवार को राउमावि में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके गांव के विद्यालय में 65 बच्चे अध्यनरत हैं। मर्ज किया जाता है तो बच्चों को 15 किमी दूर जाना पड़ेगा। ग्रामीणों और अभिभावकों में इसे लेकर काफी रोष है। अभिभावकों और ग्रामीणों ने क्लस्टर योजना ...