बदायूं, दिसम्बर 20 -- सालारपुर। सिलहरी और सालारपुर विद्युत उपकेंद्रों से पोषित इलाकों में दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप है। जिससे फसलों की सिचाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से बिजली की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। सालारपुर व सिलहरी उपकेंद्रों के गांव भगवतीपुर, दहेमी, शिकरापुर, बरातेगदार, कुनार, गुरुपुरी विनायक, सालारपुर, सनाय, रजलामई आदि गांव में पिछले दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप है। दो दिन बीत जाने के बाद भी गांव की बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हुई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली कटौती के चलते ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। फसलों की सिचाई नहीं हो पा रही है। घरों में लगे इंवर्टर बोल गए हैं। बिजली समस्या के कारण गांव में पेयजलापूर्ति चरमराने लगी है। एसडीओ नवादा शरद प्रताप सिंह ने बताया कि सिलहरी बिजल...