लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि अतः फसली खेती के लिए किसानों को राई और सरसों का प्रमाणित बीज निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। बीज के मिनीकिट वितरण के लिए ब्लॉक वार लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कि शरद कालीन गन्ना बुवाई के साथ राई व सरसों की अंत:फसली खेती के लिए विभाग से निशुल्क प्रमाणित बीज किसन प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए कृषि विभाग के पोर्टल एग्री दर्शन डॉट यूपी डॉट जीओवी डाट इन पर अपनी बुकिंग कर सकते हैं। आवेदन के बाद अपने ब्लॉक के राजकीय कृषि भंडार से बीज प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि आकांक्षी ब्लॉक धौरहरा, ईसानगर, रमियाबेहड़ व बांकेगंज में 900-900 व अन्य ब्लॉकों में 800-800 मिनीकिट वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...