चंदौली, दिसम्बर 22 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कवई पहाड़पुर स्थित जय बजरंग उद्योग राइस मिल में कई दिनों से आतंक मचा रहे जहरीले सर्प को रविवार को धानापुर थाना क्षेत्र के भदाहूं गांव निवासी शिवचंद राम सपेरे ने जान को जोखिम में डालकर पकड़ा। इसके बाद मिल मालिक महेंद्र यादव सहित वहां कार्यरत मजदूरों ने राहत की सांस ली। यह सर्प कई दिनों से लुका छिपी का खेल कर रहा था। बीते शनिवार की रात्रि यह सर्प मजदूरों के आवास में रखे बिस्तर में घुस गया था। इस दौरान मजदूरों के बिस्तर हटाते ही हमलावर हो गया। इसके बाद सभी मजदूर भाग खड़े हुए। इसके बाद मिल मालिक ने इसकी सूचना शिवचंद्र राम को दी। लेकिन रात होने के कारण सपेरा को सफलता नहीं मिली। वही रविवार की सुबह सपेरे ने काफी प्रयास के बाद सांप को पकड़ लिया। सपेरा शिवचंद यह कार्य निःशुल्क करते हैं कुछ ख...