इटावा औरैया, दिसम्बर 30 -- जसवंतनगर। तहसील क्षेत्र के मौजा कैस्त के ग्राम नगला अर्जुन में राइस मिल से निकलने वाला गंदा पानी खेतों में छोड़े जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने इस संबंध में एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। किसान का आरोप है कि राइस मिल के गर्म और गंदे पानी से उसकी आलू की खड़ी फसल नष्ट हो रही है, जिससे उसे आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। ग्राम नगला अर्जुन निवासी रामवीर पुत्र रामस्वरूप ने बताया कि उसकी कृषि भूमि राइस मिल के पीछे स्थित है। वर्तमान में उसके खेत में आलू की फसल खड़ी है, लेकिन मिल से निकलने वाला दूषित पानी सीधे खेत में प्रवाहित किया जा रहा है। लगातार गंदा और गर्म पानी आने से फसल सड़ने लगी है और उत्पादन पर गंभीर असर पड़ा है।पीड़ित किसान का कहना है कि उसने राइस मिल मालिक से कई बार पानी ब...