पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- पूरनपुर। राइस मिलों पर कई मदों में कटौती की समस्या को लेकर भाकियू चढूनी के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह ने डिप्टी आरएमओ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अन्य कई समस्याओं को रखा। किसानों की समस्याओं का समाधान करने और कटौती करने वाले राइस मिलर पर मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया गया है। जिलाध्यक्ष ने बताा कि डिप्टी आरएमओ से मुलाकात की। किसानों की कई समस्याओं को उनके सामने रखा गया। डिप्टी आरएमओ विजय कुमार ने कहा कि अगर कोई राइस मिलर अवैध करदा कटौती सीडी कटौती करते पाया गया उसके ऊपर जुरमाने के साथ-साथ मुकदमा भी चलाया जाएगा। डिप्टी आरएमओ ने जिलाध्यक्ष को क्रय केंद्र, मंडी नियम,राइस मिल नियम की पत्रावलियां उपलब्ध करवाई है। डिप्टी आरएमओ ने सरकारी क्रय केद्रों पर 300 से बढ़ाकर600 कुंतल प्रतिदिन तौल करने का भी आश्वासन दिया।

हिंदी...