गढ़वा, अगस्त 27 -- गढ़वा। राइस डेवलपमेंट भारत सरकार के सहायक निदेशक डॉ. अरविंद कुमार सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे। उन्होंने सोमवार व मंगलवार को जिले के मेराल और गढ़वा के विभिन्न प्रखंडों में जाकर कृषि से संबंधित केंद्रीय योजनाओं का निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने गढ़वा व मेराल प्रखंड के विभिन्न गावों का दौरा कर राष्ट्रीय खाद्य सूरक्षा पोषण मिशन योजना के तहत दलहन, तिलहन, न्यूट्री सिरियल, पोर्स सिरियल योजना के तहत लगाए गए फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने भारत सरकार की ओर से संचालित कृषि मैपर एप्प के माध्यम से सभी प्लॉटों का जीयो टैग भी किया। मौके पर जिला परामर्शी एनएफएसएम जितेंद्र उपाध्याय, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अजय कुमार साहू, मेराल के प्रवीण कुमार मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...