उरई, दिसम्बर 29 -- माधौगढ़। माधौगढ़ के गोपालपुरा में सोमवार दोपहर लाइसेंसी राइफल की सफाई करते समय गोली चल गई। गोली सहायक अध्यापक के गर्दन के निकल गई। शोर सुन मौके पर पहुंचे परिजन घायल अध्यापक को जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में अध्यापक की मौत हो गई। सूचना पर सीओ, कोतवाल, बंगरा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि, परिजन घटना को खुदकुशी बता रहे हैं और स्कूल प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया पर किसी के खिलाफ पुलिस को तहरीर नहीं दी है। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुरा निवासी 54 वर्षीय अनुरूद्ध कुमार पाल केपीएस जूनियर हाईस्कूल गोपालपुरा एडेड स्कूल में सहायक अध्यापक थे। सोमवार दोपहर 11 बजे वह लाइसेंसी राइफल 315 की सफाई कर रहे थे, तभी अचानक राइफल से गोली चल गई। गोली अनुरूद्ध कुमार के ग...